Jaunpur News: ट्रेलर और डीसीएम की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के पास मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। एक टेलर और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे शाहगंज की ओर से आ रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया कि चालक को नींद आने के कारण वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे टेलर में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेलर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया, वहीं डीसीएम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गड्ढों की वजह से पचहटिया में पलटा ऑक्सीजन सिलेंडर लदा ई-रिक्शा
हादसे में डीसीएम का चालक अजय गिरी निवासी मटहेनिया जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 35 वर्ष को गम्भीर चोटे आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायल चालक को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से घटना कि जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से ईलाज के लिए जिला में भर्ती करा दिया है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।

