Jaunpur News: हृदय में बसे पाच दिवसीय गणपति की नम आँखों से हुई विदाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुडेला गाँव में स्थापित पांच दिवसीय गणेश की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया गया। इन पांच-छह दिनों में चल रहें भक्तिमय माहौल से हर ग्रामीणों के हृदय में भगवान गणेश बसे हुए थे जिनकी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पिछले पांच बर्ष से सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक सिंह अपने गाँव में ही मुम्बई शैली में गणेश उत्सव का आयोजन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाजसेवी अनिल के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि पूरे विश्व में भगवान गणेश की पूजा का उत्सव चल रहा है जिससे भक्तिमय माहौल बना हुआ है। भगवान गणेश को पंचामृत से स्नान करा कर, स्वच्छ वस्त्र पहनाकर, मूर्ति को रोली, चंदन, अक्षत, (भोग के लिए) फल और पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजन कर नम आँखों से बप्पा मूर्ति विसर्जन के लिए तैयार किया गया। विसर्जन से पूर्व गणेश भगवान का आशिर्वाद लेने सभी भक्तगण ने प्रार्थना की कि वे अगले वर्ष जल्दी पधारें ।विसर्जन के लिए ले जाते समय सभी भक्त बजते ढोल-नगाडों पर नृत्य कर एक दूसरे पर गुलाल की वर्षा करते रहे। यह मनोहर दृश्य देखते ही बनता।
![]() |
विज्ञापन |