Hyderabad News: तेलंगाना बिहार सहयोग समीती द्वारा 40 वां दुर्गा पूजा का अयोजन 22 को
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना बिहार सहयोग समीती की बैठक बुधवार को दुर्गा माता मंदिर इंदिरा,नेहरु,नगर मल्काजगिरी में बिनय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महासचिव सागर भगत ने बताया कि हर साल कि भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा कि अयोजन करने का निर्णय लिया गया,
यह भी पढ़ें | Bareilly News: सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
इसके लिए पुजा का इंचार्ज जिम्मेदारी मनोज यादव, पंकज यादव, गोपाल भगत, बिनोद गुप्ता, हरे राम यादव, आंनद गुप्ता को दि गई है , पुजा 22 बैस सितंबर को शुरू होगा और 2 दो अक्टूबर को समाप्त होगी इस मौके पर समीती अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव,महासचिव सागर भगत, सुनील भगत, बिनोद गुप्ता , हरे राम यादव, पंकज यादव गोपाल भगत , हरिश यादव, सुनील कुमार, राकेश रजक, बिकास यादव, जितेन्द्र गुप्ता,गुलशन कुमार, सुनील ठाकुर,पंचम भगत, सुशील कुमार प्राण यादव गंगा धर , एवं भारी मात्रा में सदस्य ने अपनी भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया
![]() |
Ad |