Bareilly News: सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप के सामने बरेली संकेत विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया संजीव अग्रवाल ने

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ावर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओ. बी. सी मोर्चा नरेंद्र कश्यप ने कहा कि शासन को संकेत विद्यालय में 187 संविदा  शिक्षकों की भर्ती/चयन प्रक्रिया की पत्रावली भेजी गई है। उम्मीद है कि संकेत विद्यालय में अक्टूबर तक शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।  बरेली आगमन पर सर्किट हाउस में  कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मंत्री नरेंद्र कश्यप के समक्ष बरेली के सबसे पुराने संकेत मूक बधिर विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने की बात रखी थी। जिस पर प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विधायक संजीव अग्रवाल को यह आश्वासन दिया। विधायक संजीव अग्रवाल ने नरेंद्र कश्यप जी को पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका  स्वागत अभिनंदन किया।

इसके बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं विधान परिषद सदस्य ढिल्लो जी के साथ सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बरेली मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उप्र सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ावर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा नरेंद्र कश्यप ने पत्रकारों को प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं के विस्तार तथा आगामी कार्य योजनाओं के बारे में बताया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी सी पी राधाकृष्णन की जीत पर खुशी जताई। 

यह भी पढ़ें | Article : नेपाल सहित पड़ोसी मुल्कों में राजनीतिक अस्थिरता और भारत पर इसके अंतरराष्ट्रीय प्रभाव:-एक गहन विश्लेषण

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी वर्ग से उपराष्ट्रपति चुनकर पिछड़े वर्ग के समाज को सम्मान देने का काम किया है। इससे पूर्व मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बदायूं रोड स्थित पटेल विहार के नवनिर्मित मानसिक मंदित आश्रय गृह स्कूल और मूकबधिर विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्रीजी ने पाया कि दो महीने बीतने के बावजूद बच्चों की पढ़ाई में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो। मंत्री जी ने बच्चों के भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।

मूकबधिर विद्यालय के निरीक्षण में मंत्री को बताया गया कि यहां 24 बच्चों का पंजीकरण है और सभी बच्चे स्कूल में मौजूद थे। 

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें