BREAKING

Jaunpur News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेले का भव्य आयोजन

Jaunpur News: Grand organization of innovation fair in District Education and Training Institute

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर के प्रांगण में बुधवार को नवाचार मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सी.डी.ओ) ध्रुव खाड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. मंजू (एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर), डॉ. रमेश चंद्र (असिस्टेंट प्रोफेसर, विधि विभाग, टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर) तथा डॉ. तिलक सिंह यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज, बदलापुर), प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ यादव, समस्त डायट प्रवक्ता, एस.आर.जी. प्रतिभागी के रूप में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय /माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, डायट प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य तथा समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: संपादक अरविंद शर्मा महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा, ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेला शिक्षा में नवीन विचारों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए रचनात्मक और नवाचारी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया और सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी खाड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में नवाचार न केवल विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाता है बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। 

Jaunpur News: Grand organization of innovation fair in District Education and Training Institute

उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करें ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा तथा डॉ. किरन त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ नवाचार प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। समापन सत्र में डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा में नवीनता और नवाचार की यह यात्रा सतत जारी रहेगी।


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें