BREAKING

Lucknow News: 7 करोड़ के गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्यू ने लखनऊ से गिरफ्तार

जांच में कुल 26 अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आई थी

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ।  गाजीपुर में पांच स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए दी गई धनराशि में सात करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को ईओडब्ल्यू की टीम ने लखनऊ से आरोपी को दबोच लिया है। मामले में कुल 26 लोगों की संलिप्तता पाई गई थी। लखनऊ से दबोचा गया आरोपी आजाद सिंह भी मामले में वांछित था। ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे सोमवार शाम को बंगला पुल चौराहा, आशियाना से गिरफ्तार कर लिया है। 

Lucknow News EOW arrested the contractor accused of embezzling Rs 7 crore from Lucknow

गिरफ्तार आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2012-13 में गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत स्थित पांच स्थलों परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, मां कामाख्या धाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल, देवल, शामिल है। इन जगहों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण के लिए चयन किया गया था। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम यूनिट वाराणसी इकाई को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया था। 

यह भी पढ़ें | National: दिल्ली-एनसीआर सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला

कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के द्वारा इन स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, जिससे सरकार को लगभग 7 करोड़ रुपये की शासकीय धन की क्षति हुई।  इस सम्बन्ध में अविनाश चन्द्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी ने 12 सितंबर 2017 को गाजीपुर जिले के थाना गहमर में कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदारों के विरूद्ध शासकीय धन गबन किये जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच में कुल 26 लोगों की संलिप्तता पायी गई थी जिसमें यह अभियुक्त भी वांछित था। सोमवार की शाम को ईओडब्ल्यू ने उसे दबोच लिया। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें