BREAKING

Mumbai News: ‍वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और भावी प्रधानमंत्री राहुल दोनों में से कोई पसंद नहीं : ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

  • जगदगुरु शंकराचार्य ने  बैंक की कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगाने वाले रीजनल मैनेजर की जमकर तारीफ की
  • सरकार ने किसी के दबाव में कार्रवाई की तो अश्वनी कुमार को बैंक से अधिक देंगे वेतन
  • धर्मग्रंथों का अपमान करने पर राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत किया, बिना माफी संभव नहीं
  • गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए हर चुनावी राज्य का दौरा करूंगा

अजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार की खास बातचीत पर रिपोर्ट

मुंबई। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने केरल के कोच्ची में केनरा बैंक की कैंटीन में बीफ परोसने पर प्रतिबंध लगाने वाले रीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हम मजबूती से अश्वनी कुमार के साथ खड़े है। गौ माता विरोधी संगठनों के दबाव में आकर सरकार बैंक मैनेजर को परेशान करेगी या कोई अन्य कार्रवाई होगी तो हम उसे सरकार से अधिक वेतन और धनराशि देंगे। मुंबई के बोरीवली में चातुर्मास व्रत अनुष्ठान कर रहे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पूरे देश में गौ तस्करों ने जाल बिछा रखा है। 

no-liking-current-prime-minister-modi-future-prime-minister-rahul

गौ माता को राष्ट्र माता नहीं घोषित किया जा रहा 

वोट और सरकार के चक्कर में गौ माता को राष्ट्र माता नहीं घोषित किया जा रहा है। इसलिए मैं हर भारत के हर चुनावी राज्य का भ्रमण करूंगा। भ्रमण के दौरान आम आदमी से नहीं खास आदमी से मिलूंगा। इस लोकतंत्र में सामान्य  लोग ही खास है। वे ही लोंगों को विधानसभा और संसद में मतदान करके पहुंचा रहे है। अब मै आम लोगों से ही इस मुद्दे पर बात करूंगा। बिहार से यह शुरूआत होने जा रही है। वहां के हर जिले में पहुंचने की कोशिश होगी और गौमात को बचाने वाले को ही मतदान की अपील करूंगा। 

गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए पूरा देश चाहता है

उन्होंने कहा कि बिहार के ही नहीं पूरे देश के लोग चाहते है कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए, लेकिन सरकार में बैठ लोग राजनीतिक फायद के चक्कर में ऐसा नहीं होने दे रहे है। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी माता को गाली दिए जाने पर बेहद दुखी है। जबकि हमारी माता को मारा जा रहा है काटा जा रहा है। हमारे करोड़ों लोगों के दुख का मोदी को एहसास नहीं हो रहा है। अगर ऐसा होता तो गौ माता अब तक राष्ट्र माता घोषित हो चुकी होती। 

...तो देश में एक बड़ा आंदोलन करके की आवश्यकता होगी

यह पूछे जाने पर कि वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी में से आपकी पसंद कौन है? इस पर शंकराचार्य ने साफ तौर पर बिना लाग-लपेट के कहा कि दोनों में से कोई नहीं है। इसी तरह देश के कई राज्यों खासकर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल आदि में मठ, मंदिर, अखाड़ों की भूमि पर हिन्दुओं द्वारा कब्जा किए जाने की घटनाओं पर संत समाज के एकजुट होकर संघर्ष न करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह समस्या सर्दी,बुखार की तरह सामान्य बीमारी के रूप में ले रहे है। लेकिन जब ऐसे मामले ब़ढ़ेगे तो देश में एक बड़ा आंदोलन करके की आवश्यकता होगी। 

मेरी मुसलमानों से कोई दुश्मनी नहीं 

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने वाले हिन्दू नहीं है वो सनातन के चोले में अपराधी और धर्म विरोधी लोग है। देश के कुछ मुस्लिमों द्वार गौ पालन करने और हिन्दू धार्मिक गतिविधियों में सहयोग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी मुसलमानों से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही वो मेरे किसी टारगेट पर है। मेरा कहना है कि देश में रहने वाले हर व्यक्ति को करोड़ों भारतियों की भावना का सम्मान करना होगा। यहां के नियम के अनुसार रहना होगा। मुझे किसी के नमाज पढ़ने से कोई आपत्ति नहीं है। बस उनका सनातन विरोधी गतिविधियों से अपने आप को अलग करना होगा। 

राहुल गांधी ने हमारे धर्मग्रंथों का अपमान किया

आए दिन प्रधानमंत्री के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि वे देश हित और सनातन धर्म के हित में बात कर रहे है। उनका पीएम मोदी से कोई विरोध नहीं है। राहुल को हिन्दू समाज से बहिष्कृत करने और वापसी करने सवाल पर उन्होंने कहा कि हां मैने राहुल गांधी को हिन्दू  धर्म से निकालने की घोषणा की है। उन्होंने हमारे धर्म ग्रंथों अपमान किया है। कोई हिन्दू ऐसा नहीं कर सकता है। अगर वे माफी मांगे तो वापसी पर विचार संभव हो सकता है।

यह भी पढ़ें | Lucknow News: 7 करोड़ के गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्यू ने लखनऊ से गिरफ्तार

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें