BREAKING

National: दिल्ली-एनसीआर सहित इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला

national-schools-will-remain-closed-districts-including-delhi-ncr-decision-taken-due-heavy-rain

नया सवेरा नेटवर्क

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-NCR में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और गाजियाबाद में समेत कई शहरों में बुधवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।


गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जारी किया आदेश

ग्रेटर नोएडा में बारिश और बाढ़ के चलते डीएम गौतमबुद्ध नगर ने 03 सितंबर की तारीख को स्कूल बंद करने के लिए आदेश दिया है। दिल्ली-एनसीआर में हो रही लगातार बारिश के चलते ये निर्णय लिया गया है। 


बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। भारी बारिश के अलर्ट के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। बुलंदशहर में पिछले दो दिन से लगातार तेज बारिश हो रही है।


चंडीगढ़ में भी बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने का आदेश दिया है। भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव और सड़क जाम की समस्या बढ़ी हुई है। पंजाब और हरियाणा समेत आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें | Article: भारत की सेमीकंडक्टर क्रांति- विक्रम चिप और वैश्विक डिजिटल शक्ति का नया अध्याय- सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बड़ी छलांग

हिमाचल के कई जिलों में स्कूल बंद

हिमाचल में कल भारी बारिश का रेड अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के की जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के कारण रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के 6 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,311 सड़कें बंद कर दी गई हैं। स्कूल भी बंद हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं काफी हो रही हैं।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें