BREAKING

Jaunpur News: रामपुर में दुर्गा पूजा की धूम

सुबह-शाम उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, गूंज रहे हैं जयकारे

रामपुर, जौनपुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रामपुर में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। जगह-जगह पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।  रंग-बिरंगी सजावट ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सुबह-शाम समिति की ओर से आरती का आयोजन किया जा रहा है और प्रसाद वितरण होता है। इस दौरान रामपुर बाजार क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के गगनभेदी नारों से गूंज उठता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय दुर्गा शक्ति समिति बरसठी रोड द्वारा बुधवार को विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के लोगों सहित युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


Jaunpur News: रामपुर में दुर्गा पूजा की धूम



एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें