Jaunpur News: डीएम दरबार में दिव्यांग राधेश्याम को तुरंत मिली सहायता

डीएम ने तुरंत आधार कार्ड बनवाकर योजनाओं का लाभ देने की शुरू कराई प्रक्रिया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष जनसुनवाई के दौरान फरियादी राधेश्याम यादव निवासी चक इंग्लिस हैदर हुसैन बरेठी विकास खण्ड बरसठी के द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे दोनों आंख से दिव्यांग होने के साथ ही अत्यन्त गरीब हैं, उनके पास रहने के लिए आवास भी नहीं है। आवास और दिव्यांग पेंशन के आवेदन के दौरान आधार कार्ड की मांग की जाती है। आधार कार्ड न होने के कारण दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

प्रार्थना पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा फरियादी राधेश्याम यादव को राजकीय वाहन से भेजकर एक घंटे के भीतर आधार कार्ड बनवाते हुए नियमानुसार दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी गई। जिलाधिकारी ने राधेश्याम को अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए हरसंभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा राधेश्याम को इलेक्ट्रानिक ब्लाइंन्ड स्टीक भी प्रदान किया गया और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि ऐसे प्रकरण में संवेदनशीलता के साथ त्वरित राहत दिलाई जाए। राधेश्याम के द्वारा त्वरित गति से सुनवाई होने पर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मृतक के परिजनों से मिले राज्यमंत्री, सौंपी आर्थिक सहायता

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें