Jaunpur News: मृतक के परिजनों से मिले राज्यमंत्री, सौंपी आर्थिक सहायता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र सदर के ग्राम नौली निवासी ख़ुशी पुत्री नागेंद्र प्रसाद का विगत दिनों सर्प दंश से निधन हो गया था। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव के द्वार नौली गांव जाकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनायें व्यक्त करते हुए सर्पदंश से मृतक खुशी की माता मनशउता पत्नी नागेंद्र को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन मृतक के परिजनों के साथ हैं, उन्हें हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अजय यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेद्र मिश्रा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, लखेंद्रर राजभर, अमित राजभर सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Article: महाकवि के चरणों में क्या भेंट करूं?
![]() |
विज्ञापन |