Jaunpur News: डीएम ने किया बैंक का निरीक्षण, ग्राहकों से किया संवाद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइंस शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का जायजा लिया गया, शाखा में जो ग्राहक उपस्थित थे उन ग्राहकों से उन्होंने संवाद किया तथा जानकारी प्राप्त की कि उन्होंने सुरक्षा बीमा योजना के लिए नामांकन कराया है या नहीं? इसके साथ ही बैंक कार्मिकों से सभी खाताधारकों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए नामांकन कराने के लिए जागरूक करने की अपील भी की।

Jaunpur News DM inspected the bank and interacted with the customers

इसी क्रम में शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए गया बैंक के कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना पर विशेष बल देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को संतृप्तिकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया कि अविलंब एक विशेष पत्र जारी करें जिसमें इस जनपद के शाखा के समस्त शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से संतृप्त करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को संतृप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम दरबार में दिव्यांग राधेश्याम को तुरंत मिली सहायता

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें