Jaunpur News: डीएम ने किया बैंक का निरीक्षण, ग्राहकों से किया संवाद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइंस शाखा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का जायजा लिया गया, शाखा में जो ग्राहक उपस्थित थे उन ग्राहकों से उन्होंने संवाद किया तथा जानकारी प्राप्त की कि उन्होंने सुरक्षा बीमा योजना के लिए नामांकन कराया है या नहीं? इसके साथ ही बैंक कार्मिकों से सभी खाताधारकों के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए नामांकन कराने के लिए जागरूक करने की अपील भी की।
इसी क्रम में शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए गया बैंक के कर्मचारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए और सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा योजना पर विशेष बल देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को संतृप्तिकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया कि अविलंब एक विशेष पत्र जारी करें जिसमें इस जनपद के शाखा के समस्त शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय प्रबंधक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से संतृप्त करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को संतृप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम दरबार में दिव्यांग राधेश्याम को तुरंत मिली सहायता
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |