BREAKING

Jaunpur News: जिलाधिकारी ने पुल पर फेंसिंग/सेफ्टी गार्ड लगाने के दिए निर्देश

दिवाली से पूर्व गड्ढायुक्त सड़कों की कराए जाए मरम्मत: जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों,  ब्लैक स्पॉट्स, वाहनों की पार्किंग, वाहनों के फिटनेस तथा चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, रोड मार्किंग इत्यादि के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व की बैठक में शोल्डर बनवाने के निर्देश गए थे किंतु कई स्थानों पर अभी तक शोल्डर नहीं बने हैं, कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिवाली से पूर्व शोल्डर बनवाने तथा मरम्मत के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

उन्होंने शास्त्री, सद्भावना  सहित अन्य पुल पर फेंसिंग/सेफ्टी गार्ड लगाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को चिन्हित स्थानों पर पार्किंग बोर्ड शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिवाली से पूर्व सड़कों के मरम्मत करने के निर्देश दिए गए तथा मुख्य स्थानों पर  प्रतिमा विसर्जन से पूर्व जर्जर तारों/सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा  डॉ0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें