BREAKING

Jaunpur News: एक राष्ट्र, एक टैक्स से मजबूत होगी अर्थव्यवस्था : शर्मा

 

मध्य और गरीब परिवारों को मिल रहा लाभ

मड़ियाहूं से सफाई के मामले में कंपटीशन करें अन्य नगर पंचायत

जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं नगर पंचायत द्वारा जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़ा सफाई मित्र सम्मान समारोह खैरूद्दीनगंज मोहल्ले में स्थित एक मैरिज हॉल में रविवार की सांयकाल आयोजित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा रहे। नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैक्स के दरों में बदलाव पर एक राष्ट्र, एक टैक्स करके अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया है इसका लाभ मध्य और गरीब परिवारों को मिल रहा है। श्री शर्मा जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वच्छता पखवाड़ा समारोह में बोले। उन्होंने कहा कि मैं आ रहा था नगर काफी स्वच्छ दिखा जनपद के बाकी नगर पंचायत मड़ियाहूं नगर पंचायत से कंपटीशन करें क्योंकि इस नगर पंचायत को मैंने देखा चारों तरफ स्वच्छ ही स्वच्छ दिखाई पड़ा।

उन्होंने पूछा कि मड़ियाहूं स्वच्छता में किस नंबर पर था तो नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ ने बताया प्रथम नंबर पर था, जिसके बाद उपस्थित लोगों को अपनी संवाद के माध्यम से नसीहत दिया कि नगर पंचायत मड़ियाहूं की तरह जनपद की बाकी नगर पंचायतें काम करें जिससे उनका भी नंबर प्रथम आए। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारूकी को स्वच्छता के लिए बधाई दिया।

श्री शर्मा मैरिज हॉल को खचाखच व्यापारियों से भरा देखकर गदगद हो गए उन्होंने कहा हम फिर मड़ियाहू आएंगे और व्यापारियों से वार्ता करेंगे। अपनी संबोधन के अंत में मुख्य अतिथि ने उपस्थित व्यापारियों एवं अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलवाई। 

मुख्य अतिथि से पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद, पूर्व सांसद बीपी सरोज, जिलाध्यक्ष मछलीशहर अजय कुमार सिंह, विधायक डॉ. आरके पटेल ने भी संबोधित किया। विधायक डॉ. आरके पटेल अपने संबोधन में मड़ियाहूं विधानसभा को मछलीशहर विधानसभा बोलकर मुख्य अतिथि श्री शर्मा से विकास की सौगाते मांगें, हालांकि बाद में गलती का एहसास हुआ तो उसको सुधार कर मड़ियाहूं विधानसभा बोले। समारोह में उपस्थित नगर पंचायत के समस्त सभासद अरविंद कुमार चौरसिया, इजहार अहमद गुड्डू, राकेश कुमार गुप्ता, रवि मौर्य, राजेंद्र सोनकर, पप्पू बनवासी, इकबाल, डॉ. अब्दुल वाहिद, अनिल साहू, बबलू सोनकर, मनोज सोनकर, नितेश सेठ ने मुख्य अतिथि श्री शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम से पूर्व समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी ने नगर पंचायत की तरफ से मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का अंगवस्त्र, मेमोंटो, स्मृति चिन्ह एवं मालाओं से जमकर स्वागत हुआ।

मुख्य अतिथि ने स्वच्छता में मड़ियाहूं नगर को प्रथम लाने के लिए सहयोग देने वाले सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसी दौरान पूर्व सांसद डीपी सरोज जिलाध्यक्ष अजय कुमार विधायक डॉ आरके पटेल, अपर जिला अधिकारी जौनपुर का भी स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। समारोह मे आए अतिथियों का आभार समाजसेवी कमाल अख्तर फारूकी ने किया, संचालन भाजपा के पूर्व मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर तहसीलदार मड़ियाहूं राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी मडियाहू नवीन कुमार श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुर विनोद जायसवाल, ब्रह्मदेव उपाध्याय, चंद्रेश यादव एडवोकेट, विनोद कुमार सेठ, डॉ अरुण कुमार मिश्रा, टीवीएस मेराज, जकाउल्लाह, अनिल गुप्ता पूर्व सभासद, रामचंद्र जायसवाल, सोनू सिंह, विनोद सेठ, अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़, गुड्डू चौरसिया, अनूप कुमार, बड़े बाबू अमरनाथ विश्वकर्मा, श्याम नारायण मिश्रा, कहकसा शमीम, के अलावा मो.आरिफ राइन, मानचित्र इंजीनियर पुष्पांक पटेल मौजूद रहे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें