Jaunpur News: खड़ी ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Jaunpur News Car collided with parked truck, one dead, two injured

रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे एक अनियंत्रित कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। कार में बैठे एक युवक की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि कार से 38 वर्षीय कार्तिक यादव निवासी इलाहाबाद और 40 वर्षीय राकेश निषाद, प्रिंतेश प्रजापति निवासी मियांपुर वाराणसी से घर वापस जौनपुर आ रहे थे कि दरवेशपुर पेट्रोल पंप से थोड़ा दूर प्रधानपुर गांव के पास रास्ते में सड़क पर  खड़ी एक ट्रक में उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखचे उड़ गए पर। कार में सवार प्रितेश प्रजापति की मौके पर मृत्यु हो गई तथा कार्तिक यादव और राकेश यादव घायल हो गए। पुलिस घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में कराया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस मौके से ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें