Jaunpur News: खुद को घिरता देख बाइक और बकरी छोड़ भागे चोर

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लवायन गांव में ड्रोन कैमरे से भयभीत होकर रातभर पहरा लगा रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार की आधी रात को गांव से बाहर की तरफ जा रही बाइक को घेरते हुए ललकारा तो चालक बाइक और उस पर लाद कर ले जा रहे दो बकरियां छोड़ मक्के के खेत में कूदकर भाग गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस बाइक थाने लाकर छानबीन में जुट गई है। बकरी उसके मालिक को दे दी गई। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर चोरों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिए जाने की अफवाहों को लेकर ग्रामीण कई रातों से जागकर पहरा दे रहे हैं। रात में गांव के नहर पुलिया पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जमे हुए थे। आधी रात को उन्हें गांव से बाहर की तरफ आती एक बाइक की हेड लाईट दिखी। ग्रामीण सामने से उसका घेराव कर दिए। उनके ललकारने पर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते भाग गए। मौके पर बाइक और चोरी की दो बकरियां मिली। दोनों बकरियां गांव के ही घूरे शर्मा की थी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें