Jaunpur News: खुद को घिरता देख बाइक और बकरी छोड़ भागे चोर
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लवायन गांव में ड्रोन कैमरे से भयभीत होकर रातभर पहरा लगा रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार की आधी रात को गांव से बाहर की तरफ जा रही बाइक को घेरते हुए ललकारा तो चालक बाइक और उस पर लाद कर ले जा रहे दो बकरियां छोड़ मक्के के खेत में कूदकर भाग गया। इस मौके पर पहुंची पुलिस बाइक थाने लाकर छानबीन में जुट गई है। बकरी उसके मालिक को दे दी गई। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर चोरों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिए जाने की अफवाहों को लेकर ग्रामीण कई रातों से जागकर पहरा दे रहे हैं। रात में गांव के नहर पुलिया पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जमे हुए थे। आधी रात को उन्हें गांव से बाहर की तरफ आती एक बाइक की हेड लाईट दिखी। ग्रामीण सामने से उसका घेराव कर दिए। उनके ललकारने पर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते भाग गए। मौके पर बाइक और चोरी की दो बकरियां मिली। दोनों बकरियां गांव के ही घूरे शर्मा की थी।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: पढ़ रहीं बेटियां, बढ़ रहीं बेटियां