Bhayandar News: अमृत महोत्सव अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण समारोह सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। संयोग प्रकासन द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार तथा भोर भ्रमण परिवार के संस्थापक अध्यक्ष पंडित मुरलीधर पांडे के 75 वर्ष पूरा होने पर भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित संयोग प्रकासन कार्यालय में अमृत महोत्सव अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गिरिजा शंकर तिवारी ने की। प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ.उमेश चंद्र शुक्ला, डॉ नित्या देवेश मणि त्रिपाठी तथा मारकंडे त्रिपाठी उपस्थित रहे। नीरज पंडित ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र त्रिपाठी ने किया। आयोजक तथा वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी पुरुषोत्तम पांडे, भोरभ्रमण परिवार के, प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा, दिनेश दुबे, समाजसेवी अभयराज चौबे, सुशील त्रिपाठी, संजय दुबे, माता कृपाल उपाध्याय, उमाशंकर तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, बृजमनी दुबे, वीरेंद्र दुबे एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, बृजेश तिवारी, आरपी सिंह, प्रदीप सिंह, इंद्रभान सिंह, अजीत सिंह, राजीव मणि त्रिपाठी, देवेश मणि त्रिपाठी, डॉ. त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, शिव पांडे, अनिल पांडे, श्रीराम दुबे, अजीत शुक्ला आदि का समावेश रहा।