Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए बदलापुर के नंदवंशी शैलेंद्र शर्मा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। धर्म नगरी अयोध्या के एच आर पैलेस दर्शन नगर में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा दो दिवसीय 13 व 14 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त महोत्सव में देश-प्रदेश व भारत के 28 राज्यों तथा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 251 संस्थाओं के रक्त वीरों व समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। 

जनपद जौनपुर के बदलापुर ब्लाक के रैभानी पुर निवासी नंदवंशी शैलेंद्र शर्मा को उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया।जो सामाजिक संगठन भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के मुख्य सचिव व नई उम्मीद फाउंडेशन ट्रस्ट मुंबई - उत्तर प्रदेश के संरक्षक हैं।

Jaunpur News Badlapur's Nandvanshi Shailendra Sharma honored with National Service Ratna Award

जिन्होंने अब तक जनपद जौनपुर व भदोही में कई रक्तदान कैंप करवा कर सैकड़ो लोगों का जीवन बचा चुके हैं।शैलेन्द्र ने स्वयं 16 बार रक्तदान कर मानवता की रक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया है जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2025 से नवाजे गया।

मंच से शैलेन्द्र के साथ अमेठी से श्रीकांत शर्मा,शिवम् शर्मा जैसे अनेकों रक्त वीरों को प्रख्यात समाज सेविका डॉक्टर अंजू सिंह महारानी सिंगरामऊ स्टेट जनपद जौनपुर व अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष आकाश गुप्ता व उनकी कमेटी ने देश प्रदेश के सभी रक्तदाताओं का स्वागत व अभिनंदन किया।

संस्था अब तक लगभग 3000 जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करा चुकी है।कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथियों में वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या, तेज प्रताप पांडे उर्फ पवन पांडे पूर्व मंत्री, आलोक अग्रवाल, सूरज गुप्ता, राजेश चौबे, मिनहाज सुगरा, देवेश जयसवाल आदि रहे। इस कार्यक्रम में रक्तदान मिशन के प्रेरक व महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा व उनकी धर्मपत्नी पुष्पा देवी उपस्थित होकर रक्तदानियों का मनोबर्धन किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें