Mumbai News: बिहार चुनाव में एनडीए का साथ दे प्रवासी समाज: चिराग पासवान

Mumbai News Migrant society should support NDA in Bihar elections: Chirag Paswan

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान रविवार को मीरारोड में कार्यक्रम हेतु मुंबई प्रवास पर थे। इस अवसर पर होटल ललित में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान फाउंडेशन के नवनियुक्त मुंबई चैप्टर अध्यक्ष तथा सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी गणपत कोठारी (कोठारी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान का गौमाता, चुनरी श्रीयंत्र व शॉल भेंटकर सत्कार किया। इस अवसर पर जीणमाता प्रचार  मंडल, मुंबई के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी भरत अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, युवा समाजसेवी सुमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में प्रवासी भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कोठारी को राजस्थान फाउंडेशन का मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए उनके द्वारा उद्योग के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। चिराग पासवान ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में कहा कि वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभालने के साथ ही बिहार के चहुंमुखी विकास की क्रांति लाई है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अग्रवाल कॉलेज में डॉ. विजय की गजल संग्रह पानी के बुलबुले का लोकार्पण 

भयमुक्त बिहार आज विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है। उन्होंने कोठारी समेत सभी महानुभावों से अनुरोध करते हुए कहा कि मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में बिहार प्रांत के लोग बसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व, विकास के विजन तथा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर एनडीए सरकार की नीतियों, कार्यों के प्रति जागरूक करते हुए बिहारी मतदाताओं को लामबंद करना है, ताकि एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार की ऐतिहासिक पुनर्वापसी हो। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गणपत कोठारी के बहुआयामी व्यक्तित्व की सराहना की। कोठारी ने चिराग पासवान की सराहना करते हुए कहा कि हमें उनमें उनके पिता दिवंगत राम विलास पासवान का प्रतिबंध दिखाई देता है। उनकी जनसमर्पित कार्यशैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समस्त देशवासी प्रभावित हैं। कोठारी ने चिराग पासवान को आश्वस्त किया कि बिहार में जंगलराज के खात्मे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य में नितिश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के योगदान को बिहार की जनता ही नहीं, देश का बच्चा-बच्चा कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि 'जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी' की कहावत को चरितार्थ करते हुए वे राजस्थान फाउंडेशन के बैनर तले महाराष्ट्र, राजस्थान के साथ ही बिहार में भी राजस्थानी समाज द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे। गणपत कोठारी ने इस अवसर पर बिहार के भावी मुख्यमंत्री होने की भी शुभकामनाएं दीं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें