Aligarh News : यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कलू, DM ने जारी किया आदेश

Aligarh. News All schools from nursery to 12th will remain closed in this district of UP, District Magistrate issued order

नया सवेरा नेटवर्क

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. बीते दिन भी राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में मंगलवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. अलीगढ़ में भी मंगलवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. अलीगढ़ के जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने छुट्टी का आदेश जारी किया है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी क्लास से 12वीं तक के सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे.


बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

बता दें कि सितंबर की पहली तारीख को ही अलीगढ़ में इतनी बारिश हुई, जितनी पिछले दो महीनों जुलाई और अगस्त में नहीं हुई. रविवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार शाम तक चलता रहा. इस दौरान जिले में रिकॉर्ड 220 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिससे बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी जनपद में बारिश का दौर जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें | Article: कब से शुरू है पितृपक्ष, जानें श्राद्ध की तिथियां व महत्व

बता दें कि भारत में बारिश का सीजन जुलाई और अगस्त में पीक पर होता है. इसके साथ ही सितंबर में अच्छी बारिश होती है. इस बार भी जुलाई-अगस्त की शुरुआत में अच्छी बरसात दर्ज की गई. जुलाई के महीने में 320 मिमी बारिश हुई. जबकि अगस्त में 221 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि सितंबर के पहले दिन ही 220 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जो बीते दस सालों में एक दिन में सबसे अधिक बारिश रही. इससे पहले साल 2022 में सितंबर के महीने में एक दिन में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस साल 10 अगस्त को सबसे अधिक 36 मिमी बारिश हुई थी.

शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव

भारी बारिश के चलते अलीगढ़ शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव से लोग परेशान हैं. शहर में बहने वाले नाले ओवर फ्लो हो गए हैं. नालों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया है और कई इलाकों में ये घरों में भी घुस गया है. शहर के मैरिस रोड पर भी भारी जलभराव हो रहा है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें