Hyderabad News: जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र जयन्ती महोत्सव सम्पन्न
गौशामहल विधायक टी. राजा सिंह का महन्तश्री एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया विशेष सम्मान
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। पुरानापुल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण में उदासीनाचार्य जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र की 531वीं जयन्ती महोत्सव पर 3 दिवसीय कार्यक्रम 30 अगस्त से 1 सितम्बर तक पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ, जागरण व भण्डारा कार्यक्रम भव्य रुप से आयोजित किया गया। परबत सोलंकी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे महंत श्री योगी प्रशांतदासजी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र की जयन्ती महोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आचार्य श्री की विशेष पूजा, आरती विधि विधान से वैदिक विद्वानों के मंत्रोच्चारण से शनिवार 30 अगस्त प्रात: 11 बजे मात्रा शास्त्र पाठ, रविवार 31 अगस्त प्रात: 11 बजे श्री श्रीचन्द्र भगवान कीर्तन, सायं 4 बजे से 7 बजे श्याम बाबा की भजन संध्या एवं राधाष्टमी कार्यक्रम एवं सोमवार 1 सितम्बर प्रात: 8 बजे सेन्ट्रल गुरुद्वारा साहेब गोलीगुड़ा के ग्रन्थी साहिब राजेन्द्र सिंह, रविन्दर सिंह रागी, बैसाख सिंह, छतर सिंह, सरदार गुलशन सिंह द्वारा ध्वजा साहिब एवं धूना साहिबजी का पूजन हवन किर्तन अरदास आरती व सायं 7 बजे पधारे भक्तों के लिए विशाल भण्डारा महाप्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका भक्तों ने सपरिवार लाभ लिया।
कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि गौशामहल विधायक टी. राजा सिंह का महन्तश्री एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सम्मान किया गया। सम्बोधन भाषण ने विधायक राजा सिंह ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण के लिए जब भी उनकी जरुरत पड़ेगी वे तन-मन-धन से हमेशा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में पधारे भक्तों से निवेदन किया है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम में हमेशा सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विनय कुमार यादव, पप्पू कुमार सिंह, आरएन सिंह, श्याम यादव, धनंजय राज सिंह, सचिन सिंह, शिवकुमार सिंह, पप्पू सिंह, हीरालाल यादव, रामहरण यादव, अमरनाथ यादव, संजीत सिंह, मूले महेश्वर, अभि भोला, सुमित सिंह, महिला मंडल की पूजा सोनी, सीमा रोड़ा, रिंकू अग्रवाल, मीनाक्षी परवाल, देवी सोनी, राधिका, दिपाली, बरखा अग्रवाल, चंचल सुगंध, राधिका दीदी, संगीता अग्रवाल व बहुत से कार्यकर्ता सपरिवार उपस्थित रहे।
महंत श्री योगी प्रशांतदास जी महाराज ने कार्यक्रम मे पधारे भक्तों का तहदिल से आभार प्रकट करते हुए बताया कि सभी भक्तों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ। महा आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें | Aligarh News : यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कलू, DM ने जारी किया आदेश
![]() |
विज्ञापन |