Article: कब से शुरू है पितृपक्ष, जानें श्राद्ध की तिथियां व महत्व

नया सवेरा नेटवर्क

हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा से पितृपक्ष की शुरुआत होती है, जो आश्विन मास की अमावस्या तक चलते हैं. इन 15 दिनों के दौरान, लोग अपने पूर्वजों और पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में हमारे पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं. मान्यता है कि पितरों को प्रसन्न करने से जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. वहीं शास्त्रों में भी वर्णित है कि पितरों का आशीर्वाद मिलने से वंश की उन्नति होती है और जीवन में आर्थिक स्थिरता आती है. इसलिए पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. चलिए जानते हैं 15 दिनों के पितृपक्ष में किस दिन कौन-सा श्राद्ध किया जाएगा.

पितृपक्ष 2025 कब से कब तक?

 पंचांग के अनुसार, साल 2025 में पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर (रविवार) से होगी और इसका समापन 21 सितंबर (रविवार) को ही सर्वपितृ अमावस्या के साथ होगा. इस दौरान 15 दिन तक पितृों की तिथियों के अनुसार श्राद्ध किए जाएंगे.


इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, जानें श्राद्ध की विधियां और तिथियां


यह भी पढ़ें | Surat News: टेक्सटाइल मिल में बॉयलर फटने से भीषण आग, 2 की मौत

पितृपक्ष 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

 पूर्णिमा श्राद्ध रविवार, 7 सितंबर 2025

 प्रतिपदा श्राद्ध सोमवार, 8 सितंबर 2025

 द्वितीया श्राद्ध मंगलवार, 9 सितंबर 2025

 तृतीया व चतुर्थी श्राद्ध बुधवार, 10 सितंबर 2025

 भरणी व पंचमी श्राद्ध गुरुवार, 11 सितंबर 2025

 षष्ठी श्राद्ध शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

 सप्तमी श्राद्ध शनिवार, 13 सितंबर 2025

 अष्टमी श्राद्ध रविवार, 14 सितंबर 2025

 नवमी श्राद्ध सोमवार, 15 सितंबर 2025

 दशमी श्राद्ध मंगलवार, 16 सितंबर 2025

 एकादशी श्राद्ध बुधवार, 17 सितंबर 2025

 द्वादशी श्राद्ध गुरुवार, 18 सितंबर 2025

 त्रयोदशी/मघा श्राद्ध शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

 चतुर्दशी श्राद्ध शनिवार, 20 सितंबर 2025

 सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध रविवार, 21 सितंबर 2025


क्या होता है श्राद्ध?

श्राद्ध एक महत्वपूर्ण हिंदू धार्मिक क्रिया है, जिसमें लोग अपने दिवंगत पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं. ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान, लोग पिंडदान, तर्पण, और ब्राह्मण भोज जैसे कार्य करते हैं.


श्राद्ध का महत्व

 पितृपक्ष में श्राद्ध करने का विशेष महत्व है. यह न केवल हमारे पूर्वजों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का मौका देता है, बल्कि यह परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ आने का अवसर भी प्रदान करता है. माना जाता है कि जो लोग इस दौरान श्राद्ध नहीं करते, उनके पूर्वज उनसे नाराज हो सकते हैं.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें