Jaunpur News: थाने में युवक की पिटाई, दरोगा और सिपाहियों पर आरोप

मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से की गई शिकायत, निष्पक्ष जांच की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तालामझवारा गांव निवासी एक युवक ने थाने के दरोगा और सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि उसे थाने बुलाकर कमरे में बंद कर पट्टों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश में आने पर उसका चालान कर दिया गया। युवक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित श्याम प्यारे पुत्र रामदेव निवासी  ताला मझवारा का अपने पिता से कुछ दिन पूर्व  कुछ पारिवारिक विवाद हो गया था। इस पर उसके पिता ने जलालपुर थाने में शिकायत दी थी। 

Jaunpur News: A young man was beaten up in the police station, the inspector and constables were accused

पीड़ित के अनुसार, 30 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे दरोगा अनिल तिवारी उसके घर पहुंचे और कहा कि "तुम्हारे खिलाफ शिकायत आई है, कुछ खर्चा दे दो तो मामला रफा-दफा हो जाएगा।" युवक ने जब आर्थिक असमर्थता जताई तो उसे थाने बुला लिया गया और कहा गया कि आकर बड़े साहब से मिलकर अपनी बात बताओ।

श्याम प्यारे का आरोप है कि थाने पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद दरोगा रोहित राज यादव, अनिल तिवारी, सिपाही प्रभात मौर्य व अन्य दो पुलिसकर्मियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा। दो सिपाहियों ने उसे पकड़कर दीवार से सटा दिया और बाकी ने पट्टों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उसे गालियाँ भी दी गईं। पिटाई से वह बेहोश हो गया। बाद में होश आने पर उसका चालान कर दिया गया। फिलहाल युवक जमानत पर बाहर है।

पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है और पुलिस अधीक्षक जौनपुर से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उद्योग ब्यापार मंण्डल व्दारा सम्मान समारोह का आयोजन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें