Jaunpur News: युवती संग अश्लील कृत्य व धमकी देने के आरोप में मुकदमा
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। विद्यालय से घर जा रही युवती संग रास्ते में अश्लील हरकत करने, गाली गलौज व धमकी देने के आरोप में एक महिला व दो युवकों के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक गांव निवासी युवती अपनी बहन के साथ विद्यालय से घर जा रही थी। रास्ते में आविद पुत्र अहमद अली निवासी गोनौली व रणविजय पुत्र संजय निवासी बगेरवा युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज व धमकी दी। युवती जब रणविजय की मां को उलाहना देने गई तो वह भी भद्दी-भद्दी गालियां दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आविद, रणविजय व उसकी मां के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news