Jaunpur News: सोते समय छप्पर गिरने से महिला की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरौना में सोमवार की रात में सोते समय अचानक छप्पर गिर जाने से प्रभावित देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी स्व. रामजियावन यादव की उसमें दबकर मौत हो गई। बगल में दूसरे चारपाई पर सो रहा उनका पौत्र बाल बाल बच गया। उसे हल्की चोटें आई हैं। परिजनों ने मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बताया कि रात में भोजन करने के बाद प्रभावती देवी अपने पौत्र के साथ छप्पर में सोने चली गई। रात्रि लगभग 10 बजे मिट्टी की दिवाल व छप्पर गिर गया, जिससे प्रभावती देवी घायल हो गई। पौत्र अंश के चिल्लाने पर बगल में दूसरे घर में सो रहे घरवाले दौड़कर आए और दोनों लोग को जिला अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने प्रभावती को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंश को हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची बक्शा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रभावती देवी के निधन से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें