Jaunpur News: कुटीर संस्थान के संस्थापक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समागम का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संपादक साप्ताहिक विकास संस्थापक कुटीर संस्थान पंडित अभयजीत दुबे की 27वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समागम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. जेपीएन मिश्र पूर्व डीन, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय, गुजरात ने संस्थापक के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि बड़े लोग कोई बड़ा काम नहीं करते हैं बस उसी कार्यों को अलग ढंग से करते हैं। गीता दर्शन का भावबोध कराते हुए बताया कि सफलता संसाधनों का मोहताज नहीं होता हैं। वक्ताओं के क्रम में प्रो. सुरेश कुमार पाठक प्राचार्य पीजी कालेज मड़ियाहूं ने बताया कि यह संस्थान चरैवेति चरैवेति के मूल मंत्र को संपादित कर रहा है। यहां के प्रबंधक को धन्यवाद दिया। प्रो. अरुण कुमार सिंह प्राचार्य राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ ने कहा कि यह संस्थान उस समय कैसा रहा होगा जब पूरा समाज साधन विहीन था। टीम वर्क की भावना सबको मजबूत बना देती है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महज ढाई वर्ष के भीतर ही निर्धारित लक्ष्य का 65% से अधिक कार्य किया जा चुका : कपिल मुनि

संस्थान के प्रबंधक डॉ. अजयेंद्र कुमार दुबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में महारथी नहीं सारथी बनने का प्रयास करिए सफलता और असफलता पर ध्यान मत दीजिए। कुटीर संस्थान के तीनों इकाइयों में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर अतिथियो ने सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ कृष्ण देव चौबे पूर्व प्राचार्य संस्थाध्यक्ष प्रबंधसमिति ने किया। प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन से स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. राहुल अवस्थी, डॉ. राकेश मिश्र, पंडित श्रीभूषण मिश्र, शिवानंद शुक्ल, कुंवरभारत सिंह, समरबहादुर सिंह, मनोज चौबे, जयनाथ यादव, हरिनाथ राम, शोभनाथ समेत छात्र एवं छात्राएं समेत प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अनुज कुमार शुक्ल व अभार ज्ञापन श्रवण मिश्र ने किया।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें