Jaunpur News: करंट लगने से महिला की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव में बीती रात विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। आननफानन में स्वजन महिला को जरौना स्थित एक चिकित्सक के ले गया जहां हालत चिंराजनक देख चिकित्सकों ने मछलीशहर भेज दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव निवासी नगीना देबी 52 वर्ष पत्नी प्रमोद तिवारी रविवार की देर शाम करीब 10 बजे नित्य क्रिया कर बिस्तर पर सोने जा रही थी। तभी खिड़की के ऊपर गुजरे विद्युत तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में आ गयी, जिससे वह गिरकर तड़पड़ने लगी। महिला को करंट लगने की जानकारी मिलते ही स्वजन दौड़कर मौके पर जब तक पहुंच कुछ कर पाते उसकी सांसें थमने लगी। आननफानन में स्वजन नजदीक के अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने महिला की हालत को देखते ही मछलीशहर भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के मृत होने की चिकित्सक द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं। उधर घर पर महिला के मौत होने की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रधान, सचिव पर 10 लाख गबन का लगा आरोप