Jaunpur News: कहीं विद्यालय बंद तो कहीं अध्यापक रहे लापता
बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन व्यवस्था का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय सरैंया कठार विकास खंड मड़ियाहूं में प्रधानाध्यापिका बीनू सिंह बाल्य देखभाल अवकाश पर थीं। सहायक अध्यापक राघवेंद्र सिंह एवं मीरा यादव बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनका निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया। कुल नामांकित 67 छात्रों में से मात्र 10 छात्र उपस्थित थे, जबकि भोजन पंजिका में गत 3 कार्य दिवसों में 45, 47, 43 छात्रों की उपस्थिति दर्शाई गई थी। विद्यालय में रंगाई-पुताई न पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पं. जवाहरलाल नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय कटाहित खास में परिचारक बृजेश कुमार को छोड़कर सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रताप एवं अन्य शिक्षकों अशोक कुमार, उदयराज एवं विनोद कुमार का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक विद्यालय कटाहित खास विकासखंड मछलीशहर में सहायक अध्यापक महेंद्र प्रसाद अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोका गया। नामांकित 111 में से मात्र 6 छात्र उपस्थित थे। कंपोजिट विद्यालय भुवा खुर्द विकासखंड सिकरारा में विद्यालय बंद मिला। पास स्थित एक दुकान पर मौजूद लोगों ने बताया कि विद्यालय दोपहर 1 बजे ही बंद कर दिया गया था। बीएसए ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक अदेय कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: करंट लगने से महिला की मौत