Jaunpur News: पुरानी रंजिश में कार सवार लोगों पर फायरिंग, वृद्ध घायल

नया सवेरा नेटवर्क

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव के समीप सोमवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कार सवार लोगों पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में एक वृद्ध  घायल हो गया, वहीं हमलावरों ने वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार मई गांव निवासी आकाश मिश्रा अपने बड़े भाई रिंकू मिश्रा के साथ निजी कार से अपने मौसी के बेटे विजय प्रकाश मिश्रा को उनके गांव बरपुर छोड़ने जा रहे थे। जब उनकी कार गांव के पास नहर के किनारे पहुंची, तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस गोलीबारी में विजय प्रकाश मिश्रा के कंधे में गोली लग गई। आनन-फानन परिजन उन्हें  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद वाहन में भी तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। सूचना पर  पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


9thAnniversary: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें