Jaunpur News: गोमती नदी ने किसानों पर बरपाया कहर
पचासों एकड़ की फसल डूबी
नाले का पुलिया डूबने से बीसों गांवों का सम्पर्क टूटा
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। गोमती नदी के जल स्तर में लगातार होती जा रही वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है। गोमती नदी के जल स्तर वृद्धि से जहां कई गांवों की फसलें जलमग्न होकर गईं हैं, वहीं कुछ मार्गों के पानी में डूब जाने से लोगों को आवागमन को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खास तौर से ग्राम सरोज बड़ेवर को जोड़ने वाली पुल टाई नाला पुल के डूब जाने से बीसों गावों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है। देखा जाय तो सम्पर्क पुल के पानी डूब जाने से कुसरना महादेवा, नोनमटिया, मोलनापुर, तेजपुर, सरोज बड़ेवर, सैदखानपुर, भीतरी, बेहड़ा व बम्मावन गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। देखा जाय तो खासतौर से सरोज बड़ेवर गांव के गोमती नदी के उत्तरांचल व दक्षिणांचल के किसानों की पचासों एकड़ की बाजरा, धान, मक्का आदि फसलें पानी में डूब चुकी हैं। वहीं नदी के तटीय इलाके के गांवों के लोगों के मवेशियों के सामने नदी का जल स्तर बढ़ जाने पशुचारे की विकट समस्या उत्पन्न हो गई।
अन्त्येष्टी स्थल डूबने से शवों का अंतिम संस्कार करने में बढ़ी दुश्वारी
गोमती का जलस्तर के बेतहासा हो रही बढ़ोत्तरी से गोमती नदी सिहौली घाट व उदयचंदपुर घाट स्थित अन्त्येष्टी स्थल पूरी तरह पानी में डूब जाने से लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।