Jaunpur News: चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। लाखों रुपए कीमत के आभूषण व नकदी चोरी के मामले में मड़ियाहूं पुलिस ने रविवार शाम को चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुटी है। बताते हैं कि बदौआ गांव निवासी अंकित श्रीवास्तव ने तहरीर दिया कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा आशीष पटेल के मकान में पीछे से खिड़की तोड़कर घर के कमरों में घुसकर रखी आलमारी से चोरों द्वारा हार, मांग टीका, झाली, चार चूड़ी, करधन, नथिया, पायल आदि उठा ले गए थे। इसके बाद चोर विजय श्रीवास्तव के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर की महिलाओं को कमरे में बंद कर 3 कमरों से लगभग 20 से 25 लाख रुपए मूल्य के आभूषण उठा ले गए। यही चोर सुभाष मिश्रा के मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लगभग दो लाख मूल्य के आभूषण उठा ले गए थे। पुलिस ने रविवार देर शाम चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरों का पता लगाया जा रहा है।


9thAnniversary: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें