Jaunpur News: प्रधान, सचिव पर 10 लाख गबन का लगा आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में अमृत सरोवर (तालाब) के निर्माण और सौंदर्यीकरण के नाम पर मनरेगा योजना अंतर्गत भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है हाईकोर्ट में याचिका अमृतलाल बनाम उत्तर प्रदेश राकेश बनाम उत्तर प्रदेश को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जिलाधिकारी जौनपुर ने शिकायतकर्ता दुर्गेश सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राहुल सिंह पुत्र गया प्रसाद के द्वारा गांव में बने तालाब में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। काम नहीं हुआ पैसा निकाल लिया गया, जिसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा धरातलीय स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दूसरी बार डीसी मनरेगा को नियुक्त किया गया जांच में यह पाया गया ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया, सेक्रेटरी सत्येंद्र यादव के द्वारा तालाब के सिर्फ दक्षिण साइड में मिट्टी रखी गई है। तीन तरफ गायब है मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ जिसमें 11,55,679 रुपए विभाग द्वारा जारी किया गया लेकिन कार्य सिर्फ 1,16,606 रुपए के मिट्टी का कार्य कराया गया जिसमें 10,09,072 बिना कार्य कराए ही निकाल लिया गया जो भ्रष्टाचार के श्रेणी में आता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम सभा के बैंक खाते पर रोक लगा दिया। अंतिम जांच के लिए जिला विकास अधिकारी, तकनीकी सहायता के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नियुक्त किया गया। ग्रामीणों द्वारा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है प्रधान संतोष चौरसिया के प्रतिनिधि का कार्य राजीव मिश्रा करते हैं। ग्राम प्रधान के खिलाफ सभी ग्रामीण दुर्गेश सिंह, राहुल सिंह, आशीष कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, सबी जायसवाल, अमृतलाल सरोज ने गंभीर आरोप लगाए।