Jaunpur News: बम-बम भोले के नारों से गूंजायमान रहा पूरा क्षेत्र

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। सावन महीने के चौथे सोमवार को श्री गौरीशंकर मंदिर सुजानगंज में लगभग लाख के ऊपर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बारिश भी श्रद्धालुओं के हौसले को डिगा नहीं सकी। बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे थे। हाथों में दूध, पुष्प, जल, बेलपत्र आदि लेकर कतारों में खड़े होकर सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या दर्शन करने आई। थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे है। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तटवर्ती इलाकों में घुसा गोमती नदी का पानी, दहशत

9thAnniversary: व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें