Jaunpur News: रामपुर बाजार क्षेत्र में लोगों के घरों व दुकानों में घुसा पानी
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बारिश होने के कारण लोगों के घरों व दुकानों में घुसा पानी। जिसको लेकर बाजार वासियों यो में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि लगभग सप्ताह पर पूर्व नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था, जिसके कारण बाजार क्षेत्र की नाली आदि ध्वस्त हो गयी है। इसी बीच शुक्रवार को जोरदार बारिश से पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया।
जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बाजार क्षेत्र के दिक्षिणी क्षोर सड़क पर घुटने तक पानी जमा हो जाने से लोगों को आवागमन करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार वासियों में संजय कुमार गुप्ता, वाजिद अली,अजय जायसवाल, विष्णु जायसवाल आदि लोगों का कहना था कि नगर पंचायत को अभी तोड़ -फोड़ नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय में तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन
बरसात के बाद किया जाता तो लोगों के घरों व दुकानों में पानी नहीं जा पाता। दुकान आदि में पानी भर जाने से दुकानदारों का सामान आदि ख़राब हो गया है। इस बाबत ईओ रामपुर कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि जोरदार बारिश के कारण परेशानी हो रही है। आज सुबह से ही हमारे सारे स्टाफ लगे हुए हैं। बारिश ज्यादा होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है ।जिसके लिए पूरी तरह से प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत का पंप खराब हो जाने के कारण जो समय लग रहा है। पंप बन जाने के बाद तुरंत ही काम किया जाएगा। जिससे लोगों को समस्या से निजात मिल सके।