Jaunpur News: हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिलकधारी महाविद्यालय में तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में हर घर तिरंगा-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण के कार्यक्रम में छात्राओं नें हर घर तिरंगा राखी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सुंदर- सुंदर तिरंगा राखी को बनाया। तिलकधारी महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ०)राम आसरे सिंह ने अपने उद्बोधन में  छात्राओं द्वारा बनाई गई राखियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छात्राओं से उनकी राखी के बारे में बातचीत की और तिरंगा कलर और चक्र के महत्व के बारे में भी पूछा एवं उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। हर घर तिरंगा प्रतियोगिता में नीति पाठक ,सौम्या विश्वकर्मा, श्रेया तिवारी , सलोनी राय, प्रिया गौतम, चंचल स्वाति गौतम, सुप्रिया, कोमल, सविता, रजनी, हर्षिता, मोनी, सोनी, प्रज्ञा, ज्योति, प्रियंका, ज्योति प्रजापती, शालिनी इत्यादि छात्राओं ने राखी बनाई।

इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ॰ माया सिंह,एन सी सी के एन०ओ० डॉ० अजय कुमार बिंद,डॉ. सौरभ दुबे कृषि विज्ञान, एन०एस०एस०कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बालमुकुंद सेठ, डॉ०आशारानी,डॉ० जीतेश् सिंह, डॉ०विजयलक्ष्मी(भूगोल),डॉ०अनुराग चौधरी,डॉ० विजयलक्ष्मी (कीट विज्ञान), डॉ०सौरभ दुबे, डॉ.आशा सिंह,डॉ. प्रियंका सिंह और चंद्र प्रकाश गिरी एवं एनसीसी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/ छात्राएं इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | Barabanki News: रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत

9thAnniversary: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें