Jaunpur News: दबंगों द्वारा मार्ग का निर्माण रोके जाने से ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

संतुष्ट न होने पर एसडीएम की गाड़ी के सामने फर्स पर बैठ गईं महिलाएं

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। तहसील के ग्राम हरिहरपुर बलुआ में कुछ दबंगों द्वारा मार्ग के निर्माण रोके जाने से भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में पहुंचकर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार को एक प्रार्थनापत्र दिया। दिये गए प्रार्थनापत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरिहरपुर बलुआं में देवी लाल व भुल्लन लाल जो दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। गांव के बलुआं निषाद बस्ती में जाने वाले मार्ग के बीच में लगभग 115 मीटर तक का निर्माण नहीं होने दे रहें हैं, जबकि दोनों तरफ मार्ग का निर्माण हो चुका है। सिर्फ बीच में ही रुका है जिस पर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन एसडीएम के आश्वासन से संतुष्ट न होकर ग्रामीण खास तौर से महिलाएं संतुष्ट नजर नहीं आईं। असंतुष्ट होकर महिलाएं केराकत कार्यालय के सामने खड़ी एसडीएम के गाड़ी के सामने बैठ गयीं जिसकी जानकारी होने पर एसडीएम ने कुछ ग्रामीणों को बुलाकर यह आश्वासन दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक समाप्त होने के बाद या तो खुद मैं मौके पर जाऊंगा या तो कोई मेरा मातहत अधिकारी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। तब जाकर ग्रामीण महिलाएं एसडीएम के गाड़ी के सामने से हट अपने गांव चली गईं। एसडीएम के गाड़ी के सामने बैठने वाली महिलाओं में मीरा देवी, आशा देवी, मैना देवी, दुलारी देवी, प्रेमलता, सुभावती, संगीता, राजमनी, उर्मिला, लालदेई, पार्वती, इन्दू, शान्ति, संजू, ऊषा, राजमनी आदि शामिल रहीं।

वरिष्ठ पत्रकार हैदराबाद अजय शुक्ल की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें