Jaunpur News: जन्माष्टमी पर तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल

एक गिरफ्तार, दो तलवार बरामद

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली में जन्माष्टमी पर्व पर तलवार से केक काटने पर वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने सूत्रों के अनुसार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से दो तलवार बरामद करते हुए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिओम उर्फ लालू यादव पुत्र साहब लाल यादव निवासी सिरौली ने जन्माष्टमी के दिन तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हो गया। जानकारी होने पर सूत्रों की मदद से उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें