Jaunpur News: पांच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
केराकत, जौनपुर। सैनिक गिरजाशंकर महाविद्यालय में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक एआरपी प्रदीप कुमार यादव, महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार दूबे, आशीष कुमार एवं प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एफएलएन एवं भारत सरकार द्वारा संचालित उपक्रम एनसीईआरटी के तहत कक्षा 3 के बच्चों के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण से वीणा, गणित, संतूर भारतीय परंपरा को बढ़ावा देने के लिए किताबों का नामकरण किया गया है। साथ ही एफएलएन बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान दिया जा रहा है। एबीएसए अखिलेश कुमार झा ने बताया कि यह प्रशिक्षण 100-100 शिक्षकों का कई चरण में होगा। इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को एक सरल सहजता के साथ ज्ञान का बोध उनको कराने में सफल होंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जन्माष्टमी पर तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल