Jaunpur News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधवा बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर घायल हो गया। बामी गांव निवासी 72 वर्षीय दयाराम तिवारी साइकिल से पेट्रोल टंकी से डीजल लेकर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने स्वजनों को सूचित कर घायल को एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर उपचार कराया। गौरतलब हो कि मछलीशहर-जंघई राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के कारण चौड़ीकरण हुआ है जिससे तेज रफ्तार के चलते आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं, लेकिन तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही है।


प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें