Jaunpur News: महंगाई का तड़का अब कड़ाही तक पहुँचा

मुफ्त में हरा धनिया मिर्च नहीं दे रहे विक्रेता

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। रिमझिम बारिश ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है। हरी सब्जियों की निरंतर बढ़ रही महंगाई से सब्जी मंडी में मिर्च के साथ हरा धनिया 150 रुपये किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। लाल रंगत लिये टमाटर की चमक सबको लुभा तो रही है, लेकिन भाव सुनकर आम ग्राहकों के चेहरे की रंगत व चमक जरूर फीकी हो जा रही है। मंडी में थोक भाव के बढ़ने के चलते फुटकर कीमतों में बड़ा अंतर भी आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है।

सब्जियों के साथ मुठ्ठी भरकर हरा धनिया और चार-छह हरी मिर्च मुफ्त में झोले में डालने से सब्जी बिक्रेता इनकार करने लगा है जबकि पूर्व में बगैर कहे ही डाल देते थे। बीते कुछ दिनों में हरी सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, स्थानीय सब्जी मंडियों में आमतौर पर आसानी से मिलने वाली हरी सब्जियां अब ग्राहकों को महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही हैं। सब्जी खरीदने आई गृहिणी मोनिका कहती हैं कि सब्जियों में इतनी महंगाई हो गई है कि अब सब्जी की दुकान पर आकर ऐसा लगता है जैसे हाथ बाँधकर खड़े हों। सब्जी लेने आते तो हैं, लेकिन कुछ समझ में नहीं आता, आलू के अलावा हर सब्जी दो से तीन गुना भाव में बिक रही है।

वहीं सब्जी खरीद रहे श्री प्रकाश तिवारी का कहना है कि पहले जितने पैसे में पूरा झोला भर जाता था, अब उतने में आधा भी नहीं भरता। महंगाई का तड़का हमारी कढ़ाई तक पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, बारिश और गर्मी के चलते फसलें प्रभावित हुई हैं। उत्पादन घटने से हरी सब्जियों की आवक कम हो गई है, जिसके चलते कीमतों में तेजी आई है। यदि मौसम का यही मिजाज रहा, तो आने वाले दिनों में और महंगाई बढ़ सकती है।

सब्जी, दो महीने पूर्व, वर्तमान

टमाटर, 10, 70

धनिया, 10, 150

हरी मिर्च 10, 120

लौकी, 10, 40

अदरक,40 ,100

नीबू, 90, 160

भिंडी, 10, 50

बैंगन, 20, 50

श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से  रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें