Jaunpur News: गले में 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लटकाकर डीएम से मिले 3 पीड़ित

प्रधान पति पर रंजिशन वृद्धा पेंशन के लिए मृत घोषित करने का आरोप

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बॉलीवुड के अभिनेता और मिर्जापुर वेबसीरिज से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके पंकज त्रिपाठी की एक फिल्म आयी थी 'कागज'। इस फिल्म का मुख्य पात्र अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक चुका था। खुद को जिंदा साबित करने के लिए उसे कई तिकड़म भी करना पड़ा। हालांकि हमारे देश में ऐसे कई मामले आ चुके हैं। अब ताजा मामला जौनपुर से सामने आया है। सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे तीन व्यक्ति अपने गले में 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लटकाकर जिलाधिकारी के समक्ष पेश हुए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज के विकास की मुख्य धुरी नारी

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखर पोस्ट रामदयालगंज निवासी महंगू निषाद पुत्र छोटू निषाद, मंगरु हरिजन पुत्र खरपत्तू और कृपाशंकर तिवारी ने वृद्धा पेंशन के लिए गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वह बहुत ही गरीब है और कृपाशंकर तिवारी कैंसर के रोगी हैं, जिनका इलाज टाटा हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा है। पेंशन ही इन गरीबों का सहारा है लेकिन प्रधानपति विनोद यादव पुत्र सम्पति यादव ने चुनावी रंजिशवश पेंशन की जांच में तीनों को मृत घोषित करके वृद्धा पेंशन बंद करवा दिए। ऐसी स्थिति में जांच करके प्रधान पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हम लोगों का पेंशन बहाल किया जाए।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें