Jaunpur News: शिकायत के बाद 24 घंटे में पीड़ित को मिली सहायता राशि

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील के ग्राम रैभानीपुर के निवासी राममिलन के द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति है, उनकी विगत 18 मई 2024 को आग लगने से आवासीय छप्पर व एक भैस व 7 बकरी और 3 कुन्तल गेंहू, भूसा व अन्य खाद्य सामग्री जल कर राख हो गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। जिसपर उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि और उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए दैवीय आपदा राहत के अंतर्गत शासनादेश के अनुसार सहायता धनराशि प्रार्थी के खाते में अंतरित कराना सुनिश्चित करें। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नशा त्यागें, शाकाहार अपनाएं : संत पंकज जी महाराज

उक्त के अनुपालन में उपजिलाधिकारी बदलापुर द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए मात्र 24 घंटे में प्रार्थी के खाते में सहायता धनराशि अंतरित कराने हेतु बेनेफिसियरी तैयार कराया गया, जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में प्रार्थी राममिलन पुत्र कुलपति की उपस्थिति में उनके खाते में धनराशि अंतरित कराकर उन्हें अवगत कराया गया, जिसपर उनके द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी तथा मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें