Jaunpur News: नशा त्यागें, शाकाहार अपनाएं : संत पंकज जी महाराज
ईसापुर में हुआ जयगुरुदेव सत्संग समारोह
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने बुधवार को ईसापुर भगासा मैदान में आयोजित सत्संग समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से नशा त्यागने, शाकाहार अपनाने और जीवन को आध्यात्मिक मार्ग पर चलाने की अपील की। संत पंकज जी महराज का काफिला न्यू मॉर्डन पब्लिक स्कूल, ईसापुर पहुँचा जहाँ प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह, प्रबंधक देवेश कुमार सिंह, जिला संगत अध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ संगत अध्यक्ष सूर्यबली सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराम यादव सहित कई पदाधिकारियों ने माल्यार्पण का उनका स्वागत किया।
अपने प्रवचन में संत पंकज महाराज ने कहा कि प्रभु की प्राप्ति के लिए सत्संग, सेवा और नाम-ध्यान आवश्यक है। उन्होंने मांसाहार और शराब को समाज में बढ़ते अपराध व हिंसा का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि भगवान राम, कृष्ण और महात्मा बुद्ध ने सदैव संयम, शाकाहार और अहिंसा का संदेश दिया। सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा बूढूपुर के लिए रवाना हुई, जहाँ गुरुवार को दोपहर सत्संग होगा। संत जी ने श्रद्धालुओं को आगामी 28 नवम्बर से मथुरा में होने वाले 5 दिवसीय वार्षिक भंडारा-सत्संग मेले में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।