Jaunpur News: संचार क्रान्ति के जनक के रूप में युगों युगों तक याद रहेंगे गांधी
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की जयंती बुधवार को दौलतपुर गांव में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष व पिलकिछा स्थित पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इन्द्रमणि दूबे ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक एवं पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से उनके द्वारा किए गए कार्य युगों-युगों तक याद किए जाते रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी उन्हीं की देन है। १८ वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्होंने युवा भारत के निर्माण की नींव रखने का कार्य किया है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष मिश्रा, पवन शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील कुमार, मन्नू प्रजापति आशीष, विनोद दूबे, हर्षित तिवारी राज, कुमारी, विनीत दुबे आदि ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।