Jaunpur News: डीएम से मिला प्रजापति समाज, लगाई न्याय की गुहार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पिछले दिनों 12 अगस्त को सरायख्वाजा थाना के अंतर्गत हम्जापुर गांव में दबंग युवकों द्वारा संजय पुत्र यादव जोखू यादव, सतीश यादव, गुड्डू यादव, सचिन यादव, शिवम यादव और लगभग उनके द्वारा बुलाए गए दो दर्जन गुंडों ने सुनियोजित तरीके से मोहन प्रजापति एवं प्रियंका प्रजापति, रज्जो प्रजापति विद्या प्रजापति और पूरे प्रजापति बस्ती पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। उसी के विरोध में वीरेंद्र प्रजापति वीर दक्ष सेना प्रमुख के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया और उचित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर रामबचन प्रजापति, अभिषेक प्रजापति, रवि प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति वकील, जयचंद प्रजापति, विशाल प्रजापति, खुशहाल प्रजापति, संदेश प्रजापति, रिशु प्रजापति, मंगेश प्रजापति, सोमारु प्रजापति, सतीश प्रजापति आदि मौजूद थे।