Jaunpur News: अगस्त क्रांति मना रहा है भारत माता फाउंडेशन
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद में अगस्त क्रांति के अंतर्गत भारत माता फाउंडेशन के कार्यकर्ता यादवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भारत माता फाउंडेशन 3 अगस्त मैथिलीशरण गुप्त की जयंती से लेकर 31 अगस्त तक देश के तमाम छोटे-बड़े शहरों और तहसीलों में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज देकर राष्ट्रीय भक्ति हित में जानकारी देंगे। सभी गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर राष्ट्रभक्ति की अलख जगायेंगे। भारत माता के फाउंडर अरविंद्र कुमार गुप्ता का उद्देश्य है कि घर-घर तिरंगा हो और हर घर देशभक्ति से ओतप्रोत हो तथा रमेश जैन भारत माता फाउंडेशन के डायरेक्टर का कहना है कि हम जिस देश में रहते हैं जिस देश में जन्म लिया उस देश के लिए कुछ कर गुजरना है जिससे कि हमारा देश विश्व गुरु कहलाए। यादवेंद्र सिंह यादव ने जौनपुर के सभी तहसील अध्यक्षों को और कोतवालियों को जाकर झंडा दिया और पूरे अगस्त माह तक झंडा वितरण किया जाएगा।