UP News: उत्तराखंड देवतुल्य भूमि वहां के रहने वाले भी देवतुल्य : दीक्षा भंडारी

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली इकाई द्वारा नवम हरेला महोत्सव में उत्तराखंड गौरव सम्मान प्राप्त प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती दीक्षा भंडारी आई. एफ. एस ने भाव विभोर होकर कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उत्तराखंड की मूल निवासी हूं और मैंने उस देवभूमि में जन्म लिया है जहां ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा और राष्ट्र भक्ति हर व्यक्ति के अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है रोटरी भवन मे हुए नवम  हरेला महोत्सव में श्रीमती दीक्षा भंडारी ने कहा कि मैं जब सिविल सर्विसेज अप्लाई कर रही थी तब मेरे सामने बहुत से ऑप्शंस थे लेकिन उत्तराखंड वनों की धरती है। इसलिए मैंने भारतीय वन सेवा में ही जाना स्वीकार किया। 

आज मैं अपने लोगों के बीच में आकर अपने आप को गोरवान्वित महसूस करती हूं कि मेरे उत्तराखंड प्रवासियों ने आज मुझे यह सम्मान देकर मेरा मनोबल बढ़ाया है। पर्यावरण को समर्पित वृक्ष मित्र से सम्मानित आर बी सिंह ने कहा कि हम जितने भी पौधे लगाएंगे उतनी ही हमको पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन में एवं राष्ट्र निर्माण में सहायता प्राप्त होगी। वरिष्ठ पत्रकार श्री लक्ष्मण सिंह भंडारी ने उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान प्राप्त करते हुए कहा कि मैंने जीवन में सत्य निष्ठा प्राप्त की है उस सब के पीछे मुझे उत्तराखंडी होने का गर्व रहा है। नव निर्वाचित उपसभापति नगर निगम बरेली नरेंद्र सिंह अधिकारी का नागरिक अभिनंदन महासभा द्वारा किया गया। नरेंद्र सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र के अलावा संपूर्ण बरेली के उत्तराखंड प्रवासियों की हर समस्या एवं उनकी हर परेशानी में सदैव उनके साथ रहूँगा। 

वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना का पुष्पहार पहनकर एवं मोमेंटो  देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ उमेश गौतम महापौर बरेली ने अपने संबोधन में कहा कि  मैं मैं स्वयं 75 प्रतिशत उत्तराखंडी हूं।  मेरा अधिकतम जीवन उत्तराखंड में ही बीता। मैंने अपनी शिक्षा नैनीताल से प्राप्त की है i उन्होंने यह भी कहा कि आज हमने स्मार्ट सिटी बरेली को संपूर्ण देश में पर्यावरण एवं सफाई के विषय को दृष्टिगत रखते हुए 339 वें नंबर से 20 वें  नंबर की पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। यह मेरी नहीं बरेली के वासियों की बड़ी उपलब्धि है जिसके प्रति में अपना आभार व्यक्त करता हूं  वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट ने विशेष अतिथि के तौर पर अपनी बात रखते हुए कहा की बरेली उत्तराखंड की देहरी कहलाती है और मैं सदैव से देवभूमि  के प्रवासियों का बहुत आदर और सत्कार करता हूं और मैं यह पiता हूं की समस्त उत्तराखंडी ईमानदारी से अपना कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में बहुत सहयोग प्रदान करते हैं। उत्तराखंड महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि विगत 8 वर्षों से लगातार हमारी महासभा बरेली में पर्यावरण को समर्पित हरेला महोत्सव करती आ रही है। 


16 जुलाई को संक्रांति के दिन हरेला पर्व होता है। उस दिन हम सब लोगों ने वृहद पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए  लगातार कार्य किया है और मेरे कार्यकर्ता सदैव से अपनी मातृभूमि की रक्षा सुरक्षा एवं संरक्षण में विशेष रूप से योगदान देते हैं जिसके लिए हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए i कार्यक्रम में दो वृद्ध जन श्रीमती नीमा तिवारी एवं पी के जोशी को महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही 15  प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं को उनके अच्छे शैक्षणिक अंकों के आधार पर सम्मानित किया गया i कार्यक्रम में विशेष रूप से अपने संरक्षक सेवानिवृत कर्नल एम सी पंत  को नागरिक अभिनंदन द्वारा सम्मानित किया गया i कार्यक्रम में अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़,  टनकपुर तथा खटीमा के कलाकारों के साथ ही इज्जत नगर सीबी गंज कैंट वी पूर्वांचल नगर के बालक बालिकाओं ने भी  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए i सांस्कृतिक प्रभारी आनंद राऊडियाल द्वारा सभी  स्थानीय एवं बाहर से आए हुए कलाकारों का स्वागत व आभार प्रस्तुत किया गया i कार्यक्रम में विशेष रूप से राजन श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष भाजपा, रचित गुप्ता सभासद सी बी गंज, निर्भय सक्सैना वरिष्ठ पत्रकार, संचालन कर्ता श्रीमती सोमवती परिहार महासभा इकाई के महासचिव चंदन सिंह नेगी, महासभा इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, कोषाध्यक्ष के सी जोशी,दामोदर लोहनी,पुष्कर सिंह राणा, भास्कर सिंह रावत, श्रीमती तारा पांडे, श्रीमती भावना राणा, कुंवर सिंह बिष्ट, सुभाष पांडे, संजय नेगी, जीत सिंह अधिकारी, गोपाल सिंह मेहरा, सुभाष डोभाल, उमेश बिनवाल, मोहन सिंह रावत, जगदीश आर्य, पूरन सिंह दानू, चंद्र प्रकाश जोशी, के सी चौधरी, मनोज पांडे, मुकुल भट्ट, अभिनीत सिंह नेगी, टेक सिंह नेगी, खेम सिंह,महेश पांडे, प्रवीण सिंह नेगी, अमित पंत, भोपाल सिंह बिष्ट, विनोद जोशी आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। संचालन चंदन सिंह नेगी महामंत्री  व कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह देवरिया महासभा इकाई के जनपद अध्यक्ष द्वारा की गई । 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लायंस क्लब क्षितिज का 7वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

9thAnniversary: तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर प्रबंधक- राघवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्रबंधक  समिति- प्रो. श्री प्रकाश सिंह प्राचार्य प्रो. ​राम आसरे सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें