Jaunpur News: किसानों से मिले एसडीएम
दिया मातहतों को निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क के चौड़ीकरण में किसानों के अधिग्रहण होने वाली जमीन के मुआवजे को लेकर जमीनों के हिस्साकशी की प्रक्रिया के मामले में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने सोमवार को बरइछ मोढ़ैला मोड़ में कुछ गांव के किसानों से मिलकर उनसे वार्ता किया। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासन आपके अधिग्रहण की भूमि के मुआवजे को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसी भूमि है जिसमें कई हिस्सेदार हैं, जिसको लेकर हिस्सा कशी का अभियान शुरुआत कर दी गयी है, जिसको लेकर लेखपाल व भू-राजस्व निरीक्षक टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दो गांव परसौड़ी, वीरभानपुर गांव के हिस्साकशी कार्य करीब पूरा कर लिया गया है। दो गांव रामगढ़ व बलुआ का भी हिस्साकशी कार्य एक दो दिन में लेखपाल पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने किसानों से अपनी पास बुक व खतौनी के साथ संबंधित लेखपाल से मिलकर दिखा दें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब