Jaunpur News: लायंस क्लब क्षितिज का 7वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज का 7वां शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल सिंह ने अपनी टीम के साथ पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलाध्यक्ष डॉ अर्पण धर दुबे, उप मंडलाध्यक्ष उदय चांदनी एवं उमेश चंद्र कक्कड़ गेट एरिया लीडर डॉक्टर क्षितिज शर्मा सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। लियो वर्णिका आनंद ने गणेश वंदना और लेडी लायन नीतू गुप्ता ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्वागत व प्रतिवेदन और सचिव अजीत सोनकर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. क्षितिज शर्मा ने लायनिज़्म के उद्देश्यों एवं सेवा भाव पर प्रकाश डाला। मंडलाध्यक्ष डॉ. अर्पण दुबे ने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज समाजसेवा में विशिष्ट पहचान रखता है और बिजनेस एक्सपो इसकी खास उपलब्धि है। उप मंडलाध्यक्ष उमेश चंद्र कक्कड़ ने नए सदस्य रजनी साहू, संजय गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय दुबे, रत्नेश शर्मा और डॉ. योगेन्द्र सिंह को क्लब की शपथ दिलाई। संचालन अर्चना सिंह एवं हाफिज शाह तथा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव एवं रत्नेश वैश्य ने आभार व्यक्त किया।