Jaunpur News: नकदी सहित एक लाख के गहने ले गए चोर
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बहरीपुर गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर छत से उतर, कमरे में रखा सूटकेस तोड़कर नकदी और गहना सहित लगभग एक लाख का सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन किया। गांव निवासी राधेश्याम यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात में अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखा सूटकेस तोड़ बाइस हजार नकदी, एक मोबाइल फोन, सोने की चेन व अंगूठी उठा ले गए। घटना के दूसरे दिन सुबह जब घर के कमरे में देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news